Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः पति से नाराज महिला ने तालाब में लगाई छलांग

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना अंतर्गत धानी बाजार में एक महिला ने पति से किसी बात को लेकर नाराज होकर तालाब में छलांग लगा दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः पति से नाराज महिला ने तालाब में लगाई छलांग

धानी बाजार (महराजगंज): अपने पति से नाराज होकर एक महिला ने बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बढुई ताल में छलांग लगा दी। यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गये। लोगों ने जैसे-तैसे महिला की जान बचाई।

आनन-फानन में लोग उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के बखरिया निवासनी ममता (30 वर्ष) पत्नी अभिमन्यु किसी काम से अपने पति व दो बच्चों  के साथ जा रही थी।

अचानक पति से कुछ कहासुनी हो जाने से नाराज होकर वह ग्राम सभा सिकंदराजीतपुर के पास बढुई ताल के पास पहुंची और तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की।

मौके पर मौजूद ग्रामीण की मदद से महिला को बचा लिया गया। उसे तत्काल सीएचसी धानी लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।

Exit mobile version