महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट के बाद कांग्रेसियों ने सड़क सुधार को लेकर किया डीएम ऑफिस का घेराव

महराजगंज जिले की सड़कों पर पेश की जा रही डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल सीरिज की रिपोर्ट का बड़ा प्रभाव सामने आया है। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सैकड़ों लोगों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और सड़कों को सुधारने की मांग की।

Updated : 27 December 2017, 5:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले की सड़कों पर पेश की जा रही डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल सीरिज की रिपोर्ट का बड़ा प्रभाव सामने आया है। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सैकड़ों लोगों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और सड़कों को सुधारने की मांग की। जनता का कहना है कि सरकार और प्रशासन ने यदि समय रहते सड़कों को दूरस्त नहीं किया तो अगले कुछ दिनों में उनका आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive महराजगंज से निचलौल-ठूठीबारी का सफर: यहां बदहाल हैं सड़कें, चलें जरा संभल के 

प्रदर्शन करते लोग

डाइनामाइट न्यूज कि रिपोर्ट का संदर्भ और संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजू गुप्ता और राकेश गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम से एडीएम को एक मांग पत्र भी दिया, जिसमे जिले की निचलौल-ठूठीबारी सड़क को अविलंब ठीक कराने की मांग की गयी। इसके अलावा जिले की अन्य सड़कों की भी मरम्मत कराने की भी मांग की गयी। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive महराजगंज से शिकारपुर-घुघुली की यात्रा: संकरी सड़क पर वाहन हजार, सफर के लिये सब लाचार 

जिले के सैकड़ों कांग्रेसियों ने सड़कों को ठीक करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की। सड़कों को दुरस्त करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज की जनहित से जुड़े मुद्दों की रिपोर्टों की भी सराहना की। 

Published : 
  • 27 December 2017, 5:32 PM IST

Related News

No related posts found.