महराजगंज: पीएम आवास योजना में अवैध वसूली, सिसवा के सभासद के खिलाफ FIR दर्ज

सिसवा में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में एक पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2024, 7:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: डूडा आवास के लिए अवैध वसूली की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए सिसवा नगर पालिका के सभासद रघुवर यादव पुत्र खेसारी यादव के विरुद्ध थाना कोठीभार में एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्यदाई संस्था के जेई शुभम कुमार की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीओ डूडा ने बताया कि आरोपी द्वारा फोन पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि की किश्त जारी कराने के एवज में धन की मांग की जा रही थी

उन्होंने बताया की शिकायत के संज्ञान में आते ही तत्काल आरोपी के विरुद्ध भा.दं.सं. 384 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस प्रकार के कार्य में अन्य लोग भी तो संलिप्त नहीं हैं।

यदि इस प्रकार के अवैध वसूली में किसी अन्य का नाम प्रकाश में आता है तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी पीओ डूडा नवीन कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी  का सख्त निर्देश है की लाभार्थियों से अवैध वसूली पर शून्य सहिष्णुता की नीति का पालन किया जाए।

No related posts found.