महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में DPRO के सामने ही खुली मनरेगा में फर्जी भुगतान की पोल, देखिये VIDEO डाइनामाइट न्यूज से क्या बोले जिम्मेदार

डीएन संवाददाता

लक्ष्मीपुर ब्लॉक मनरेगा को लेकर विवादों का अड्डा बनता जा रहा है। मनरेगा के नाम पर यहां जमकर लूट जारी है, जिसकी पोल डीपीआरओ के सामने ही खुल गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): महराजगंज जनपद में मनरेगा अक्सर विवादों में रहा है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक में ऐसे ही एक मामले में शिकायत पर जाँच करने पहुंचे डीपीआरओ यावर अब्बास के सामने ही मनरेगा में फर्जी भुगतान करने की पोल खुल गई। इस मामले में डीपीआरओ ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि फर्जी भुगतान का मामला बेहद गंभीर है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको मनरेगा में फर्जी भुगतान के हर उस केस के बारे में बता रहे हैं, जो लोगों ने खुद डीपीआरओ के सामने उजागर किया।  

केस संख्या- 1
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के लालपुर कल्याणपुर मे मनरेगा में फर्जी भुगतान के मामले मे ग्रामसभा निवासी दर्शन पुत्र रामअवध ने डीपीआरओ से बताया कि उसने मनरेगा में कार्य ही नहीं किया। फर्जी तरीके से मनरेगा में उसका नाम डाला गया और 8000 रुपये उसके खाते में भुगतान किए गए। इसी तरह दर्शन ने आरोप लगाया कि सोहित नाम का व्यक्ति, जो प्रधान का खास आदमी है, वो ये बोलकर कि आपके खाते में मनरेगा का पैसा आया है, बैंक से पैसे निकलवाकर उसे केवल 10 प्रतिशत के हिसाब से 800 रुपये दिए गए। बाकी पैसे उससे ले लिए गए।

केस संख्या- 2
ग्रामसभा निवासी संजय प्रजापति ने बताया कि वो भी मनरेगा में मजदूरी नहीं करता। इसके बावजूद भी उसके खाते में 6000 रुपये का फर्जी तरीके से भुगतान किया गया।

केस संख्या- 3
ग्रामसभा निवासी केदार के खाते में भी बिना मनरेगा मजदूरी किए पैसों का भुगतान किया गया और प्रधान के खास आदमी द्वारा 10% देकर बाकी पैसे ले लिए गए।

ये मामले में ऐसे हैं, जिनका खुलासा सरेआम हुआ। ग्रामसभा में ऐसे दर्जनों लोगों के खाते में भुगतान किया गया है। लक्ष्मीपुर के अधिकतर ग्रामसभाओं मे मनरेगा में ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर बंदरबांट किया जा रहा हैष 

डाइनामाइट न्यूज पर डीपीआरओ का बयान
मनरेगा में फ़र्जी भुगतान के मामले मे डीपीआरओ यावर अब्बास ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जांच में एक महिला समेत तीन लोगों के खाते में फर्जी भुगतान कर पैसे निकालने का मामला बहुत ही गंभीर मामला है। इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 










संबंधित समाचार