महराजगंज: सोशल डिस्टेंशिंग के पालन के साथ ईद की नमाज, नूरी जामा मस्जिद में जुटे केवल पांच लोग

ईद की नमाजा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेशिंग का बखूबी पालन किया गया। लोगों ने एक-दूसरे के घर जाने और मिलकर शुभकामनाएं देने के बजाए सोशल मीडिया का खूब उपयोग किया। जानिये, महराजगंज में कैसे की गयी नमाज अता..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2020, 6:57 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेशिंग आज एक अनिवार्य जरूरत बन गयी है। लोगों ने जागरुकता की नई मिशाल पेश करते हुए ईद की नमाज के दौरान भी इसका खूब ख्याल रखा और सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।

जिले के नूरी जामा मस्जिद ईद के दौरान लगभग खाली नजर आयी। इस मौके पर नमाज के लिये वहां केवल पांच लोग ही जुटे, जिन्होंने सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए।   

नूरी जामा मस्जिद ईद के दौरान नमाज के लिये जुटने वालों में हाजी मौलाना मोइनुद्दीन, शमसुल होदा खान, खालिद मोईन और मौलाना अमजद खान शामिल रहे। सभी ने वहां भी सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया।

जिले के कई लोगों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया और फोन करके एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। 

Published :