DN Exclusive: महराजगंज में किसानों की भारी अनदेखी, तौल के लिए गेहूं क्रय केंद्रों पर भटक रहे अन्नदाता, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी जनपद के कई गेहूं क्रय केंद्रों पर भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही है। तौल के लिये हफ्तों तक चक्कर लगाने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



धानी (महराजगंज): उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सख्त निर्देशों के बाद भी किसानों को गेंहू का तौल कराने के लिए हफ्तों तक क्रय केंद्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है। क्रय केंद्रों पर किसानों की बारी अनदेखी की खबरें हैं। केंद्र प्रभारियों की लापरवाही, तोल के लिये बोरों की अनउपलब्धता, अनियमितता जैसे तमाम कारणों से किसानों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सरकार समेत स्थानीय प्रशासन ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गेंहू क्रय केंद्रों पर केन्द्र प्रभारियों द्वारा गेहूं का तौल कराया जाय लेकिन कही प्रभारियों की लापरवाही तो कहीं बोरे की उपलब्धता न होने के कारण तौल नही हो पा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज को एक ऐसा ही एक ताजा मामला धानी ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित कानापार गेंहू क्रय केंद्र पर देखने को मिला।  केन्द्र पर उपस्थित किसान अभिमन्यु तिवारी ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि वह 19 मई से गेहूं तौल कराने के लिए क्रय केंद्र की दौड़ लगा रहे है। लेकिन प्रभारी द्वारा कभी बोरी की अनुपलब्धता तो कभी तोल में हीलाहवाली की जाती है। जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

डाइनामाइट न्यूज से किसान अभिमन्यु तिवारी ने कहा कि गेंहू तौल न होने के कारण वह खुले आसमान के नीचे लगभग 13 दिन से अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में अन्य किसान राजाराम यादव, शैलेन्द्र यादव निवासी कानापार ने भी बताया कि वे गेंहू तौल कराने के लिए काफी दिनों से परेशान है। कई कोशिशों के बाद भी उनका गेंहू भी नही तौला जा रहा है।

केंद्र पर उपस्थित क्रय केन्द्र प्रभारी अमर प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि 26 अप्रैल से 28 मई तक लगभग 4 हजार कुन्तल गेंहू का तौल हुआ है जबकि अन्य दो केंद्र बेलसड व बरगाहपुर के केन्द्र प्रभारी तौल नही कर रहे है। हमारे गोदाम में बोरे की उपलब्धता नही है। उन्होंने कहा कि गोदाम में जो गेंहू खरीद किया गया था, वह बारिश में भीगने के कारण जाम गया है, जिसे सही कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोरा उपलब्ध होने पर तुरंत खरीद शुरू की जाएगी।










संबंधित समाचार