महराजगंज: ठूठीबारी में इंडो-नेपाल सड़क निर्माण में भारी धांधली, MLA बोले- होगी जांच व कठोर कार्रवाई, रोकेंगे काम

महराजगंज के ठूठीबारी में बन रही इंडो-नेपाल बाईपास सड़क निर्माण में भारी धांधली की शिकायतें सामने आयी है। स्थानीय विधायक समेत सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों इस बारे में डाइनामाइट न्यूज से बातचीत की। जानिये, क्या है पूरा मामला

Updated : 28 December 2020, 5:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: ठूठीबारी में बन रही बेहद महत्वूर्ण इंडो-नेपाल बाईपास सड़क निर्माण में भारी धांधली और अनियतताएं की शिकायतें सामने आ रही है। दो देशों को जोड़ने वाली इस अहम सड़क के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की बातें सामने आने पर लोगों में भारी आक्रोश है। कथित धांधली को लेकर स्थानीय विधायक प्रेम सागर पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और सड़क निर्माण से जुड़ी एजेंसियों व अधिकारियों के भी अब कान खड़े हो गये हैं। मामले की जांच की मांग तेज होने लगी है।  

डाइनामाइट न्यूज ने आम जनता के साथ-साथ देश के लिये सामरिक महत्व की इस अहम सड़क के निर्माण में कथित धांधली को लेकर विधायक प्रेम सागर पटेल से बातचीत की। विधायक ने साफ किया कि वे किसी भी कीमत पर इस सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ने देंगे। जरूरत पड़ी तो वे इसके लिये वे सीएम योगी से भी मिलेंगे और उन्हें मामले से अवगत कराएंगे। विधायक ने यह भी साफ किया कि भ्रष्टाचार के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेमसागर पटेल ने यह भी कहा कि यह सड़क उनके ही विधान सभा क्षेत्र में बन रही है, इसलिये इसमें हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर वे बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि “हमने मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री औ केशव मौर्या, प्रमुख सचिव, चीफ पीडब्ल्यूडी और जिले के अधिशासी अभियन्ता सचिन कुमार से भी बात की है और  धांधली की जांच न होने तक सड़क निर्माण का कार्य तत्तकाल रोकने की मांग की गयी है।”

इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि यह रोड 800 मीटर बननी है और विभागीय अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है। यदि कहीं शिकायत हो रही तो हम अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे। सचिन कुमार ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। 

गौरतलब है कि भारत नेपाल बार्डर पर बसे कस्बा ठूठीबारी में बन रहे बाईपास रोड निर्माण में जबरदस्त गोलमाल और अनियमितता को लेकर अब अफसर और ठेकेदारों पर सवाल उठ रहे है।  

जानकारी के अनुसार निचलौल तहसील के ठूठीबारी कस्बे की मेंन सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। जनता का भी कहना है कि सड़क निर्माण में कार्यदाई संस्था, ठेकेदार और अफसर मिलकर लूट मचाये है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार सड़क निर्माण में अनियमितता बरत रहा है। कस्बा के लोगों का कहना है कि जिस गति से लोगों के मकान तोड़े गये, उस रफ्तार से कार्य नहीं हो रहे हैं और पुरानी सडकों को बिना तोड़े उसी के ऊपर गिट्टियां बिछाई जा रही है। 

Published : 
  • 28 December 2020, 5:26 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.