Maharajganj: पनियरा प्रधान की पीड़ा, कहा- जनता बन रही विकास कार्यों में बाधक

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सौरहा में एक प्रधान ने विकास कार्यों को लेकर जनता पर बाधक बनने का आरोप लगाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 October 2024, 3:02 PM IST
google-preferred

परतावल (महराजगंज): अक्सर सुनने में आता है कि ग्राम प्रधान विकास कार्य नहीं कराते किंतु एक ऐसा मामला भी सामने आया है, जहां विकास कार्य कराने पर कथित तौर पर जनता ही बाधक साबित हो रही है। ग्राम प्रधान ने ऐसा ही एक मामला उठाते हुए शिकायत भी की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परतावल विकास खंड व सदर तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा सौरहा (Gram Sabha Sauraha) के ग्राम प्रधान ने अपनी एक लिखित शिकायत वित्त मंत्री (Finance Minister) को सौंपी है।

गांव के लोग डाल रहे विकास कार्यों में अड़ंगा

इस शिकायत के माध्यम से प्रधान द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा गांव में आरसीसी सड़क, पानी की टंकी समेत अन्य निर्माण कार्य कराकर जनता को सुविधाएं देने की पहल की गई है। लेकिन गांव के कुछ लोग विकास कार्यों में अडंगा डाल रहे हैं, जिससे जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 

जानिये पूरा मामला 

ग्राम प्रधान सौरहा विन्देश्वर निषाद ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि उन्होंने उक्त समस्या की शिकायत वित्त मंत्री से की है। शिकायत के माध्यम से कहा है कि मौजे में सरकारी भूमि 474 में सरकार आरसीसी सेंटर व पानी टंकी आराजी संख्या-208 का प्रस्ताव भी दिया गया है।

उन्होंने बताया कि निर्माण से पहले लेखपाल भोला प्रसाद व कानूनगो तथा गांव के सदस्यगण महेंद्र पुत्र हरदेव, श्रीकांत भारती, रामकेवल, नेवास अली, राममिलन की स्वीकृति भी है। यही नहीं कानूनगो की सहमति से तैयार मेमो 01 नवंबर 2023 को हुआ है। आरसीसी सेंटर आधा निर्माण भी हो चुका है, जिसमें सरकारी धन भी खर्च हो चुका है।

राजनीतिक दबाव

प्रधान का आरोप है कि राजनैतिक दबाव के चलते गांव के महेंद्र पुत्र हरदेव, राजदेव पुत्र पारस जो आपराधिक प्रवृति के हैं, इनके द्वारा कार्य प्रभावित किया जा रहा है। दबाव में आकर लेखपाल एवं कानूनगो ने विकास कार्यों को रोक दिया गया और यही नहीं उनको धमकी भी दी जा रही है।

प्रधान का कहना है इन्हीं लोगों ने कार्य को स्वीकृति भी दी, अब आखिर वे क्यों बाधा पैदा कर रहे हैं, समझ से परे है। प्रधान विन्देश्वर ने वित्त मंत्री से अधूरे कार्य को पूरा कराने का आग्रह किया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 5 October 2024, 3:02 PM IST