महराजगंज LIVE: कटर मशीन की बजाय पोकलैंड के इस्तेमाल से बर्बादी की कगार पर नगरवासी

महराजगंज में इस समय अंधेरगर्दी मची हुई है। नगर का सीना चीर हाइवे निकाला जा रहा है। नेशनल हाइवे के इंजीनियर मौके से नदारद हैं। ठेकेदार की मनमानी चरम पर है। व्यापारियों का आरोप है कि कटर मशीन की बजाय पोकलैंड का इस्तेमाल कर मकानों औऱ दुकानों को तोड़ा जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2019, 3:44 PM IST

महराजगंज: उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारी कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा है कि हाइवे निर्माण के लिए ठेकेदार को मकान-दुकान तोड़ते वक्त कटर मशीन का इस्तेमाल करना चाहिये लेकिन ऐसा न करके पोकलैंड के जरिये तोड़-फोड़ कर दहशत पैदा की जा रही है। इसे तत्काल नहीं रोका गया तो जिन गरीबों के मकान का कुछ हिस्सा 16-16 मीटर तोड़े जाने के बाद बचेगा, वह भी पूरी तरह डैमेज हो जायेगा और आने वाले दिनों में मकान अचानक गिर सकता है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज LIVE: बिना लिखित नोटिस, बिना मुआवज़े के बुलडोज़र ने मचायी तबाही, हाइवे के नाम पर क़हर, ग़रीबों की नहीं है कोई सुनवाई

यदि ऐसा हुआ तो इन मौतों का जिम्मेदार कौन होगा? किसकी जवाबदेही होगी? 
बिना लिखित नोटिस और बिना मुआवजे के मकानों व दुकानों को तोड़ अराजकता पैदा की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: Maharajganj LIVE: नेशनल हाइवे के अधिशासी अभियंता मणिकांत अग्रवाल कह कुछ रहे हैं और हो कुछ रहा है?

यह भी पढ़ें: Maharajganj LIVE: महराजगंज के मुख्य चौराहे को पहचान नहीं पायेंगे आप, नगर पुलिस चौकी हुई जमींदोज़

इनका कहना है कि जितना नेशनल हाइवे के लिए जरूरत है उतने मकान को कटर से काट कर निकाल लिया जाये लेकिन यहां ठेकेदार की मनमानी और बदले की भावना से काम करने की हाल यह है कि पोकलैंड से गिराने की वजह से पूरा मकान हिल जा रहा है जो कभी भी गिर सकता है।

Published : 
  • 7 September 2019, 3:44 PM IST