महराजगंज: आधी रात को पकड़ी रेंज के जंगलो में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो तस्कर गिरफ्तार

बीती आधीरात को पकड़ी रेंज के जंगलों में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। इस दौरान दो अंतर्जनपदीय लकड़ी तस्कर पकड़े गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 31 July 2024, 9:29 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के जंगलों में लगातार कीमती लकड़ियों की अवैध कटान और तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। जिसे रोकने में महकमा नाकाम है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 30 जुलाई को पकड़ी रेंज के जगपुर द्वितीय आरक्षित अभ्यारण क्षेत्र से सागौन पेड़ को काट बोटा बनाकर पिकअप नंबर UP 57 AT 6569 पर लगभग दर्जन भर बोटे सागौन की कीमती लकड़ी ले जाया जा रहा था।

पकड़ा गया पिकअप गाड़ी 

 

मुखबिर की सूचना पर पिकअप का पीछा वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान लगभग चार राउंड फायरिंग करने के बाद नंदन गांव के पास पिकअप सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिनकी पहचान 1- देवीलाल पुत्र पारस जायसवाल निवासी उद्धव छपरा थाना खड्डा जिला कुशीनगर 2- कलामुद्दीन पुत्र मुकर निवासी दरगाहुली दमन पत्ती थाना हनुमानगंज जिला कुशीनगर है।

बरामद करने वाले वन सुरक्षा अधिकारी मोहन कुमार सिंह, राजेश यादव, अनिल, शुक्ला मौजूद रहे। फिलहाल लकड़ी कब्जे में लेकर पूछताछ जारी है।

Published : 
  • 31 July 2024, 9:29 AM IST