महराजगंजः स्पोर्टस स्टेडियम में टेबल टेनिस के खिलाडियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में कब होगा ट्रायल

डीएन संवाददाता

महराजगंज के टेबल टेनिस खिलाड़ियों को खेल निदेशालय ने प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का सुअवसर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

स्टेडियम
स्टेडियम


महराजगंजः जनपद के टेबल टेनिस खिलाड़ियों को खेल निदेशालय ने प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का सुअवसर दिया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन ट्रायल 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से जिला स्पोर्टस स्टेडियम धनेवा में किया जाएगा।

इसके बाद चयनित खिलाड़ी 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम गोरखपुर में प्रतिभाग करेंगे। दोनों प्रक्रिया पूरी करने वाले खिलाड़ी 02 से 04 अगस्त तक संस्कृत विश्वविद्यालय मथुरा में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पाएंगे। 

यह रहेंगी शर्ते
ट्रायल
में प्रतिभाग के लिए खिलाड़ियों की आयु 01 जनवरी 2008 के बाद की नहीं होनी चाहिए। यानि 31 दिसंबर 2024 तक 17 वर्ष से कम हो। आयु के लिए विद्यालय द्वारा जारी पात्रता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो लेकर आना होगा। 










संबंधित समाचार