महराजगंज: डीफार्मा की डिग्री दिलवाने के नाम पर 3 चर्चित डॉक्टरों से लाखों की ठगी, गोरखपुर के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज जनपद के तीन चर्चित डॉक्टरों से डी फार्मा में एडमिशन कराने के नाम पर लाखों का ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिग्री दिलवाने के नाम पर 3 चर्चित डॉक्टरों से लाखों की ठगी
डिग्री दिलवाने के नाम पर 3 चर्चित डॉक्टरों से लाखों की ठगी


महराजगंज: नगर के तीन चर्चित डॉक्टरों से डी फार्मा में एडमिशन कराने के नाम पर लाखों का ठगी हो गयी। अब गोरखपुर के एक युवक पर सदर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर के तीन चर्चित डॉक्टर नगर के रहने वाले है और निजी हास्पिटल के संचालक भी हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नौकरी दिलाने के नाम पर कोई मांगे पैसा तो हो जाएं सावधान, जानिये लाखों रूपये की धोखाधड़ी का ये नया मामला

तीनों डॉक्टरों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक जिसका नाम नसिम अली पुत्र यासीम अली निवासी चकखान मोहम्मद गोरखपुर का निवासी है। जिसको हम लोग ठीक से जान नही पाए थे। युवक का हम लोगों के पास आना-जाना हुआ। युवक ने डॉक्टरों से कहा कि वह 1 लाख 90 हजार में ही डीफार्मा में एडमिशन करा दूँगा। उसके बहकावे में आकर तीनो डॉक्टरों ने उसे 5 लाख 70 हजार दे दिये। 

डॉक्टरों का कहना है कि पैसा देने के कुछ दिनों बाद जब उन्होंने आरोपी युवक से एडमिशन की रशीद मांगी तो वह हमेशा आज-कल देने की बात कहकर मामले को टालता रहा। काफी समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टरों को एडमिशन का कोई प्रपत्र नहीं मिला। डॉक्टरों ने जब निजी स्तर पर छानबीन की तो मामला फर्जी पाया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दलित किशोरी से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.. पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

डॉक्टरों के कहने पर आरोपी ने 6 अगस्त 2022 को कोतवाली पुलिस के सामने पंचायत में पैसा कुछ महीनों में देने की बात कही। लेकिन पैसा हड़पने की नीयत से वह डॉक्टरों पर तरह-तरह का दबाव बनाने लगा। 

नगर के इन तीनो डॉक्टरों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक गोरखपुर निवासी नसीम अली पुत्र यासीन अली पर मुकदमा अपराध संख्या 0586/2022 के तहत 419,420,467,468,406 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। यह मामला अन्य डॉक्टरों के बीच भी खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।










संबंधित समाचार