बूथ अध्यक्षों के दम पर सपा जीतेगी सिसवा विधानसभा का चुनाव: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

डीएन ब्यूरो

निचलौल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समाजवादी पार्टी के समस्त बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन सोमवार को निचलौल स्थित एक मैरिज हाल में सम्पन्न हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने पहुँचे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



निचलौल (महराजगंज): सोमवार को निचलौल स्थित एक मैरिज हाल में निचलौल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समाजवादी पार्टी के सेक्टरों ठूठीबारी, गड़ौरा, बोदना, इटहियां, बहुआर, बढ़या, निचलौल, टिकुलहियां, औराटार, अरदौना, बलहीखोर, कटहरी के समस्त बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए 

सम्मेलन के मुख्य अतिथि 317, सिसवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल रहे। जबकि अध्यक्षता सपा के सिसवा विधानसभा के अध्यक्ष और प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्या सागर यादव ने की। 

 बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव

बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि बूथ अध्यक्षों के दम पर सपा सिसवा विधानसभा का चुनाव जीतेगी। बूथ के अध्यक्ष वह मजबूत खंभे हैं, जिनके दम पर 2022 के जीत की छत लगेगी।

यह भी पढ़ें | सपा यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मो. शमीम खान के नेतृत्व में निचलौल में उतरी युवाओं की फौज, सिसवा से सपा पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को वोट देने की अपील

कड़ाके की ठंड और गलन के बावजूद बूथ अध्यक्षों ने दिखायी गर्मजोशी

भाजपाईय़ों के साजिश से आगाह करते हुए श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि अभी तीन महीने पहले ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कांत बाजपेयी ने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि “सपा की बूथ कमेटियों को तोड़ा जायेगा” ऐसी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है। हमें पूरा विश्वास है कि सपा के जुझारु कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने में कामयाब रहेंगे। 

बड़ी संख्या में सम्मेलन में पहुंचे बूथ अध्यक्ष

श्री टिबड़ेवाल ने यह भी कहा कि सभी समाजवादी साथियों को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक सक्रिय रहना है औऱ पार्टी तथा पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार गतिविधियों को आम जनता तक अधिक से अधिक पहुंचाना है। 

ठूठीबारी, गड़ौरा, बोदना, इटहियां, बहुआर, बढ़या, निचलौल, टिकुलहियां, औराटार, अरदौना, बलहीखोर, कटहरी के समस्त अध्यक्ष

सपा के सिसवा विधानसभा के अध्यक्ष और प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्या सागर यादव ने कहा कि हर एक बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथ पर दस बेहद मजबूत लोगों को लेकर आगे बढ़े तभी हम चुनाव जीत सकेंगे। जब हमारी जीत होगी तभी सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ेगा। 

यह भी पढ़ें | जनता ने मौका दिया को बदल दूंगा सिसवा विधानसभा की तकदीर: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

निचलौल ब्लाक के सेक्टर प्रभारी, सेक्टर सह-प्रभारी, समस्त 12 सेक्टरों के बूथ अध्यक्ष रहे मौजूद

इस अवसर पर सभी सेक्टर प्रभारी, सेक्टर सह-प्रभारी, निचलौल ब्लाक के समस्त 12 सेक्टरों के बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रुप से महासचिव कैलाश प्रजापति, जिला सचिव सतीश यादव, ब्लाक अध्यक्ष सुनील मद्देशिया, पूर्व प्रधान वकील अहमद, वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद महमूद अंसारी, युवा नेता यश त्रिपाठी, शिब्बू बनारसी, धमऊर बूथ अध्यक्ष जगन्नाथ कुशवाहा शैलेश अग्रवाल, कृष्णा रौनियार, भोजराज साहनी, मोनू तिवारी, संतोष निगम, वृद्धि चंद गौड़, शमशाद आलम, दिग्विजय गुप्ता, ह्रदयेश यादव, जिला सचिव राजेश यादव, ग्राम प्रधान घनश्याम यादव, सेक्टर प्रभारी टिकुलहिया संजय यादव, मनोज सिंह, राजेश पटेल, हनुमान पाल, ब्रम्हानंद चौधरी, खेदन यादव आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार