विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने ब्राह्मण समाज से की अपीलः सिसवा विधान सभा में सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जीता अखिलेश यादव को बनायें मुख्यमंत्री

महराजगंज में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यूपी विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने ब्राह्मण समाज से सिसवा विधान सभा में सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जीताने की अपील की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2022, 5:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि जनपद की 317, सिसवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल की जीत सुनिश्चित है।उन्होंने ब्राह्मण समाज से की अपील की कि वे क्षेत्र के विकास के लिये सिसवा विधान सभा में सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जिताएं और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायें 

गणेश शंकर पांडेय ने यह बातें निचलौल में सुशील कुमार टिबड़ेवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के बाद आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही। इस मौके पर सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल भी उनके साथ उपस्थित रहे। 

पूर्व विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ झूठे वादों पर युवाओं व लोगों को ठगने का काम कर रही है। भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है, जिसे जड़ से उखाड़ फैंकने की जरूरत है। महंगाई चरम सीमा पर लगातार बढ़ती जा रही है। 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास की गंगा बहाई थी। सड़कों का जाल बिछाया था। सपा सरकार ने यूपी को एक्सप्रेस वे दिये,मैट्रो चलाई, स्वाथ्य सुविधाओं के लिये 108 व 102 एम्बुलेंस सहित प्रशासन को सक्रिय रखने के लिये डायल 100 का संचालन कराया। लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार और सीएम योगी सपा के इन सारे विकास कार्यों को अपना बताकर अपनी पीठ थपथपा रहे है।

उन्होंने जनता से सपा प्रत्याशियों को जिताने अपील करते हुये कहा कि अखिलेश सरकार में ही प्रदेश का विकास संभव है। वही सपा नेता सुनील सिंह ने कहा कि सिसवा विधानसभा की सबसे दुर्गति हुई है। सड़कों पर चलना दूभर है। विकास योजनाओं का कही अता-पता नहीं है।

Published : 
  • 13 February 2022, 5:53 PM IST

Related News

No related posts found.