Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: भीषण सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मौत, ड्राइवर जख्मी, रोडवेज बस की टक्कर से जाइलो गाड़ी चकनाचूर

महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरूवार को सेमरा चंदौली के पास रोडवेज बस और जाइलो गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: भीषण सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मौत, ड्राइवर जख्मी, रोडवेज बस की टक्कर से जाइलो गाड़ी चकनाचूर

महराजगंज: जनपद में सड़क हादसों की तादाद कम होती नहीं दिख रही है। गुरूवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में कसमरिया गांव के पूर्व प्रधान अशोक पटेल की मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया। बुरी तरह से घायल ड्राइवर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रोडवेज बस की टक्कर से जाइलो गाड़ी चकनाचूर

डाइनामाइट न्यूज़ की संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर की तरफ से आ रही यूपी परिवहन बस की टक्कर से जाइलो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जाइलो में सवार पूर्व प्रधान अशोक पटेल ने मौके पर दी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल उनके ड्राइवर को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। 

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बस

पुलिस हादसे को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की असमय मौत से उनके घर-परिवार समेत क्षेत्र में शोक की लहर है।

Exit mobile version