महराजगंज: वन विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद, तस्करो में मची खलबली

महारजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में वन विभाग की छापेमारी में एक घर से भारी मात्रा में अवैध कीमती लकड़ी बरामद किया है। इसके बाद लकड़ी तस्करों में खलबली मच गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2019, 4:35 PM IST
google-preferred

महारजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के बांकी रेंज पनियरा में बुधवार को वन विभाग ने रमेश सिंह के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद किया है। वन विभाग के छापेमारी से लकड़ी तस्करो में खलबली मच गई है। 

जानकारी के मुताबिक पनियरा के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में बरामद लकड़ी को रेंज परिसर लाया गया और वन अधिनियम की धारा 26 फारेस्ट एक्ट के तहत रमेश सिंह निवासी पनियरा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है कि ये लकड़ी कहां से आई। 

No related posts found.