महराजगंज से बड़ी खबर.. आधा दर्जन पुलिस इंस्पेक्टरों का जिले से बाहर हुआ तबादला

महराजगंज जिले से आधा दर्जन पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। एक्सक्लूसिव खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

Updated : 15 April 2018, 12:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के 5 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। तबादले किये गये तीन इंस्पेक्टरों को महराजगंज से वाराणसी जोन भेजा गया है, जबकि एक को मेरठ और दूसरे को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है।

महराजगंज शहर में कपड़ा व्यवसायी की निर्मम हत्या से सनसनी.. कोतवाल की भूमिका पर उठे सवाल.. पुलिस ने तीन को उठाया

जिले से जिन इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया उनमें रामायण यादव, अंशुमान यदुवंशी, राजेश कुमार वर्मा है। इन तीनों इंस्पेक्टरों को वाराणसी जोन भेजा गया है। इसके अलावा राजेश कुमार रूहेला को मेरठ जोन भेजा गया है जबकि चंद्रेश यादव को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है।

बीती आधी रात को यूपी में 556 इंस्पेक्टरों के तबादले किये गये हैं। इनमें से बड़ी संख्या में इंस्पेक्टरों को गोरखपुर जोन में भेजा गया है। इनमें से अब एडीजी, गोरखपुर जोन दावा शेरपा करीब आधा दर्जन इंस्पेक्टरों को महराजगंज जिले में भेजेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ को ये भी खबर मिली है कि जिले में नये इंस्पेक्टरों की आमद के बाद पोस्टिंग का नया दौर शुरु होगा और कई वर्तमान थानेदारों की कुर्सी खतरे में पड़ेगी।

Published : 
  • 15 April 2018, 12:00 PM IST

Related News

No related posts found.