महराजगंज VIDEO: इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, रात भर मचा रहा कोहराम

जनपद में स्थित में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों के कारण पूरे मोहल्ले में रात भर कोहराम मचा रहा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 April 2021, 2:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद स्थित वार्ड नंबर-7 के जयप्रकाश नगर में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। बीती रात लगी इस आग की तेज लपटों के कारण पूरे मोहल्ले में कोहराम मचा रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आग की यह घटना जयप्रकाश नगर में स्थित रोशनी इलेक्ट्रॉनिक नाम की एक दुकान में लगी। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग के कारण दुकान में रखा कई समान जलकर राख हो गया। 

आग इतनी भीषण थी कि मोहल्ले में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की किंतु विफल रहे। सूचने मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू किया।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप के मालिक धर्मेंद्र कश्यप ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग के कारण भारी क्षति हुई है।

Published : 
  • 27 April 2021, 2:20 PM IST

Advertisement
Advertisement