महराजगंज: पुरंदरपुर में भीषण आग, धूं-धूं जली रेफ्रिजरेटर की दुकान, दहशत

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की एक दुकान आज में सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई और क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 August 2024, 11:13 AM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र (Purandarpur Police Station) के पैसिया चौराहे पर एक व्यक्ति की दुकान (Shop) में सुबह अज्ञात कारणों से आग (Fire) लग गई। दावा है कि आग की इस घटना से लाखों रूपये मूल्य का सामान जल गया और भारी नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग (Police and Fire Brigade Team) की टीम ने गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया चौराहे पर अब्दुल पुत्र शाकिर रेफ्रिजरेटर की दुकान चलाते हैं। शनिवार तड़के तीन बजे के आस-पास अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग की इस घटना से पूरे क्षेत्र में काफी समय तक अफरा तफरी और दहशत का माहौल देखा गया। 

आस-पास के लोगों ने दमकल को सूचना दिया। सभी लोगों की सहायता से पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। घटना में लाखों रुपये के नुकसान बताया जा रहा।

आग लगने के कारण अभी तक साफ नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।

Published : 
  • 31 August 2024, 11:13 AM IST