महराजगंज: शार्ट सर्किट से जली गरीब की झोपड़ी, सपने हुए राख, मासूम बच्ची बुरी तरह झुलसी

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। आग लगने के कार घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2022, 5:30 PM IST
google-preferred

पुरन्दरपुर/फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हरमंदिर खुर्द में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण पवन पुत्र झोहर की झोपड़ी में आग लग गई। आग के कारण मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई, जिसे इलाज के लिये गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। झोपड़ी में आग लगने से घर में रखा जरूरी सामान जलकर राख हो गया है। जब तक घर की आग बुझती तब तक गरीब से सारे सपने सामान के रूप में जलकर खाक हो चुके थे। 

आग लगने से घर में रखा सारा सामान राख

यह हादसा रविवार की देर रात करीब 10:30 बजे हुआ। घऱ में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने झोपड़ी को भी अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सब कुछ जल चुका था। आग के कारण झोपड़ी में रखा राशन, सिलेंडर, नगदी सहित सारा सामान जल गया। 

पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि झोपड़ी में हम लोग प्रत्येक दिन की तरह खाना खाकर सो रहे थे। अचानक देर रात आग लग गई और जरूरी सामान जलकर राख हो गया। जिसमें बिटिया अर्पिता उम्र डेढ़ साल गंभीर रूप से झुलस गई है। उसका इलाज गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है। 

No related posts found.