महराजगंजः घुघली के सीएचसी हास्पिटल पर फाइलेरिया की दवाएं वितरित, घर-घर पहुंचेगी टीम

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में फाइलेरिया की दवाएं वितरित की गई। फाइलेरिया मुक्ति के लिए स्वास्थ्य टीम घर-घर पहुंचेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइलेरिया की दवाएं वितरित
फाइलेरिया की दवाएं वितरित


घुघली (महराजगंज): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवाएं जरूरतमंदों को वितरित की गई साथ ही उन्हें फाइलेरिया से संबंधित उपचार एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अभियान में पूर्व गठित टीम आशा एवं एनजीओ द्वारा माइक्रोप्लान के प्रत्येक घर पर जाकर पात्र व्यक्तियों को डीईीसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह दवा एक वर्ष से कम के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोगियों को छोड़कर सभी उम्र के लोगों को खिलाई जाएगी। 
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सक अमित विक्रम सिंह, डा. वेदप्रकाश चौरसिया, महेंद्र पटेल, दयानंद, बुधिराज यादव, राहुल जायसवाल, आंगनबाडी कार्यकत्री नंदनी सिंह, बिंदु जायसवाल, शकुंतला सिंह, अनुराधा गुप्त, किरन सिंह, रेखा, मुरारी प्रसाद, नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम जायसवाल गुप्त पप्पू भी शामिल रहे। 










संबंधित समाचार