महराजगंज: घुघली में डीजे की धुनों पर नाचते-गाते मां की विदाई, जानिये विसर्जन जुलूस की खास बातें

महराजगंज जनपद के घुघली में शारदीय नवरात्र के समाप्त होते ही विजयादशमी पर भक्तों ने भव्य जूलूस निकाल कर माता रानी को विदाई दी गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 2:08 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली में शारदीय नवरात्र के समाप्त होते ही विजयादशमी पर भक्तों ने भव्य जूलूस निकालकर मां को विदाई दी। घुघली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा पिपरा ब्रहमन उर्फ बारीगांव (पकड़ियहवा टोला) क्षेत्र के गांव-गांव होते हुए स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के डीजे के धुन में नाचते गाते अबीर गुलाल तथा दुर्गा मैया के जयकारों के साथ पकड़ियार बाला घाट पहुंचकर चिन्हित स्थान पर मूर्तियों की पूजा अर्चना के साथ विसर्जन प्रारंभ किया गया। 

मां के जयकारे से नगर गुंजायमान
शनिवार को सुबह से ही माता के भक्तों द्वारा काफिले के साथ करीब एक बजे सबसे पहली दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया। झूमते, नाचते, गाते भक्त विसर्जन स्थल पहुंचे। मां के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम बारीगांव (पकड़ियहवा टोला) के भक्तों के द्वारा अबीर गुलाल उड़ाए गये।

पकड़ियार बाला घाट पुल पर विसर्जन
माता के जयकारों के साथ  पकड़ियार बाला घाट पुल पहुंचकर दुर्गा प्रतिमाओं का विधि विधान और आरती पूजन के पश्चात विसर्जन किया गया। उसके बाद अन्य स्थानों से मूर्तियों का आना शुरू हो गया।

पहले दिन शाम तक छोटी-बड़ी मूर्ति  पकड़ियार बाला घाट पुल पर दुर्गा मैया के जयकारे लगाते  विसर्जन किया गया।