महराजगंज: फरेंदा तहसीलदार ने अवैध मिट्टी खनन करते पांच टैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को पकड़ा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के ग्राम सभा सिंहपुर अयोध्या में तहसीलदार ने अवैध मिट्टी खनन करते पांच टैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को पकड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तहसीलदार ने अवैध मिट्टी खनन करते पांच टैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को पकड़ा
तहसीलदार ने अवैध मिट्टी खनन करते पांच टैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को पकड़ा


फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा तहसील के ग्राम सभा सिंहपुर अयोध्या में तहसीलदार फरेंदा राम अनुज त्रिपाठी व लेखपाल अविनाश पटेल द्वारा कृर्षि भूमि पर अवैध खनन करते हुए पांच टैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को पकड़ा। पकड़ी गई टैक्टर ट्राली व जेसीबी को अग्रिम आदेश तक पुरन्दरपुर पुलिस को अभिरक्षा में दे दिया गया है। किसी भी टैक्टर व ट्राली पर नंबर नही है।

यह भी पढ़ें | बाढ़: प्रशासन ने महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर बंद किया चार पहिया वाहनों का आवागमन

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने कास्तकार घिराऊ पुत्र मोती निवासी सिंहपुर अयोध्या से खनन से सम्बाधित आदेश पत्र दिखाने को कहा गया, जिसे वह नहीं दिखा सके। 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ पर जिले का पहला नतीजा घोषित: फरेंदा नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर भाजपा हुई काबिज

इस सम्बंध मे तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर ट्रैक्टर महेंद्रा अर्जुन स्वामी दयाशंकर यादव, मलन्ही फुलवरिया, महेंद्रा 475 DI स्वामी राम नवल निवासी मलन्ही फुलवरिया, ट्रैक्टर सोनालिका DI स्वामी हरिशचंद निवासी गढ़वा, सोनालिका RX स्वामी गजेंद्र पाण्डेय मलन्ही फुलवरिया, ट्रैक्टर आईसर स्वामी इंद्रजीत निवासी मलन्ही फुलवरिया व जेसीबी 770 स्वामी सुग्रीव उपरोक्त लोगो के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी को पकडा गया है।
कास्तकार के खेत से लगभग चार फीट मिट्टी निकाल कर भटठे पर पहुंचाया जा चुका है। किसी भी टैक्टर व ट्राली पर नंबर नही है।










संबंधित समाचार