महराजगंज: फरेंदा ब्लॉक प्रमुख सीट एससी के लिये आरक्षित होने से दावेदारों में खलबली

फरेंदा के ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिये यह सीट एससी (अनुसूचित जाति) के लिये आरक्षित हो गई, जिससे यहां के दावेदारों में खलबली मची हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2021, 3:08 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): इस बार फरेंदा के ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में यह सीट एससी (अनुसूचित जाति) के लिये आरक्षित हो गयी है। एससी सीट होने से अनुसूचित जाति के कई उम्मीदवारों ने दावेदारी का मूड बनाया था। लेकिन पूर्व प्रमुख रामप्रकाश सिंह के समर्थित उम्मीदवार के उतरने से दावेदारों में खलबली मच गई है। 

ब्लॉक प्रमुख पद की चुनाव की चर्चा क्षेत्र में काफी रोचक होती नजर आ रही है।  इसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामप्रकाश सिंह के समर्थित दावेदार से अन्य उम्मीदवारों में खलबली मच गई है। फरेंदा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख का सीट पर कब्जा रहता है। एससी सीट आने से उन लोगों को बदलाव की उम्मीद दिखी थी। लोगों की माने तो सीट का बदलाव तो होगा। लेकिन दबदबा पूर्व प्रमुख का ही रहेगा। लेकिन पूर्व प्रमुख का समर्थित उम्मीदवार कौन होगा यह प्रश्न अभी बना हुआ है? 

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं, उम्मीदवार वोटों को सहेजने में लगे हुए हैं। जिसके लिए चुनावी विशाल जुटने लगी है। सूत्रों की माने तो पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामप्रकाश सिंह के पक्ष में लगभग 60 से 70 बीड़ीसी समर्थन में खड़े हैं।

Published : 

No related posts found.