महराजगंज: जिंदा शख्स को मृत दिखाकर फर्जी तरीके से वरासत, तहसील में आमरण अनशन पर बैठा पीड़ित, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

सोनौली क्षेत्र के ग्राम सुकरौली उर्फ अरघा निवासी मोहम्मद अयूब अपने दोनों पुत्रों के साथ बुधवार को तहसील परिसर पहुंच आमरण अनशन पर बैठ गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नौतनवा (महराजगंज): दरअसल, नौतनवा तहसील क्षेत्र में जिंदा शख्स को मृत दिखाकर फर्जी तरीके से वरासत कराने का मामला सामने आया है। मामले में इंसाफ की मांग के साथ सोनौली क्षेत्र के ग्राम सुकरौली उर्फ अरघा निवासी मोहम्मद अयूब अपने दोनों पुत्रों के साथ बुधवार को तहसील परिसर पहुंचा और आमरण अनशन पर बैठ गया।

इस जिंदा शख्स का कहना है कि उसे मृत दिखाकर कुछ लोगों ने उसकी 72 डिसमिल जमीन राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से वरासत करा ली है।

मामले की जानकारी होने पर जब उसने तहसील प्रशासन से शिकायत की तो तहसील प्रशासन ने वरासत निरस्त करने के बजाए स्थगित का आदेश कर दिया था। इससे नाराज होकर मोहम्मद अयूब तहसील में आमरण अनशन पर बैठ गया।

इस मामले की शिकायत मोहम्मद अयूब के पुत्र मोहम्मद अहमद ने नौतनवा तहसील प्रशासन से की थी। तहसील प्रशासन से कार्रवाई ना होने पर वह बुधवार को अपने भाई मोहम्मद यूसुफ एवं पिता मोहम्मद अयूब के साथ नौतनवा तहसील में धरने पर बैठ गया। पीड़ित परिवार तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठा ही था कि तहसील में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विपक्षियों द्वारा कराया गया वरासत निरस्त कर दिया गया है, जो भी इसमें दोषी होगा कारवाई की जाएगी। तहसीलदार के आश्वासन के बाद लोग अपने घर गए।










संबंधित समाचार