Duplicate Havells Items: महराजगंज: घुघुली में बिक रहा था हैवेल्स कंपनी का नकली माल, दो दुकानदार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के घुघुली क्षेत्र की दुकानो पर हैवेल्स कंपनी का नकली माल बेचे का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2023, 5:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में ब्रांडेड कंपनी के नकली इलेक्ट्रिक वायर और स्टेबलाइजर बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। कंपनी का लोगो लगाकर हैवेल्स कंपनी का नकली माल बेचने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला जनपद के घुघुली क्षेत्र का है, जहां दुकानदार द्वारा हैवेल्स कंपनी का नकली होलोग्राम लगाकर हैवेल्स का नकली माल बेचा जा रहा था। कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर घुघुली पुलिस ने कार्रवाई कर दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया और नकली माल बरामद किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हैवल्स इण्डिया लिमिटेड कम्पनी के इंजीनियर आशीष यादव द्वारा इस मामले में घुघुली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। एफआईआर के मुताबिक उन्होंने बताया कि वे अपने साथी फील्ड आफिसर अंशुमान साहा, समीर साहू व नन्दलाल के साथ हैवल्स कम्पनी द्वारा अधिकृत इलेक्ट्रिक दुकानों पर नकली तार एवं नकली टैवल्स स्टेबलाइजर की जांच करने गये थे। 

जांच के दौरान जोगिया मोड रोड घुघली थाना में स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान के प्रोपराइटर अभिलाश पाण्डे के सहमति से उनके दुकान के माल को जांचा गया। जांच में हैवल्स तार का पूरा स्टॉक नकली पाया गया। 

इसी तरह मेन रोड घुघुली में स्थित मुकेश कुमार की दुकान में जांच की गई तो वहां इलेक्ट्रानिक स्टेबलाइजरों पर हैवल्स कंपनी का नाम और लोगो छपा था। ये इलेक्ट्रानिक स्टेबलाइजर भी नकली थी।

आशीष यादव द्वारा नकली माल बेचने की शिकायत की गई, जो जांच में सही पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई थी।आरोपी अभिलाष पांडे और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियो के खिलाफ घुघुली पुलिस ने एफआईआर संख्या 0472/2023 दर्ज की है।  

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में घुघुली थानेदार नीरज रॉय ने बताया कि आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज किया गया और कोर्ट से चालान कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।