महराजगंज में आबकारी विभाग ने मारा छापा.. पकड़ी अवैध कच्ची शराब
महराजगंज जनपद में आबकारी विभाग ने छापा मारकर 32 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और पांच कुंतल लहन भी नष्ट करवाया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: स्थानीय उपनगर सिसवा बाजार में नव वर्ष के मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग की टीम शराब से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आए थे, लेकिन इस दौरान मिली सूचना पर कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खेसरारी में टीम ने छापा मारकर 32 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की एवं अवैध शराब के साथ में पांच कुंतल लहन को भी नष्ट किया। दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।
आबकारी निरीक्षक ने कहा कि छापेमारी में 32 लीटर कच्ची शराब जब्त करके पांच कुंतल लहन व भठ्ठी नष्ट कर दिया गया है। दोनों अभियुक्तो पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने ग्रामीणो की सूचना पर छापामारी कर गांव के ही त्रिवेणी के घर से 12 लीटर एंव मोहन के घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में चोरों ने बाइक की डिग्गी तोड़कर दिनदहाड़े 1 लाख 55 हजार उड़ाए
इस दौरान आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सिपाही संजीव गौतम, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दरोगा यादव, तथा रामसूरत चौरसिया की टीम ने छापा मारा।