महराजगंज: विदेश भेजने के नाम पर पूर्व प्रधान ने युवकों से लूटे लाखों रूपये, दो हिरासत में
विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर कुछ युवकों से लाखों रूपये लूटने का मामला सामने आया है। ठगी करने का आरोप पूर्व ग्राम प्रधान पर लगा है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर..
महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान पर विदेश भेजने के नाम पर कुछ लोगों से ठगी करना के मामला सामने आया है। ठगी के शिकार बने लोगों ने आरोपी प्रधान को पकड़ा। जिससे दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर युवाओं को लूटने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, देखिये वीडियो
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव के पूर्व प्रधान मोहन पासवान पर मनोज पुत्र राजेन्द्र निवासी सतभरिया समेत 4 लोगों ने लाखों रुपये ठगने का गंभीर आरोप लगाया है। मौका देखते हुए शुक्रवार को ठगी के शिकार बने लोगों ने आरोपी प्रधान को मुख्य चौराहे पर पकड़ लिया और हाथापाई पर उतारू हो गये।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चोरों ने कोटेदार के घर लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार, क्षेत्र में भारी दहशत
इसी दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करने लगे। घंटों तक आरोपी प्रधान और पीड़ित लोगों के बीच झड़प होती रही। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।