महराजगंज: स्कूली बच्चों के अपरहण कांड दो हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दुखी सहपाठी छात्रों ने निकाली रैली

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के कोल्हुई स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाले दो मासूम छात्रों के अपहरण को दो सप्ताह बीत गये हैं लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। छात्रों के अपहरण से दुखी सहपाठी छात्रों ने रैली निकालकर सांकेतिक रोष जताया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के कोल्हुई के मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाले दो मासूम छात्रों सिद्रा व अहमद के अपहरण की घटना को दो सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। अपहृत बच्चों का सुराग न लगने से उनके विद्यालय के पढ़ने वाले सहपाठी काफी दुखी व आक्रोशित  है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्कूली बच्चों के अपहरण में फिर बड़ा मोड़, बदमाशों ने नाटकीय तरीके से महिला के दूसरे पति को छोड़ा, चश्मदीद भी आया सामने

बीते दिनों स्कूल जाते वक़्त अपरहृत किये गये दोनों बच्चों का कोई सुराग न लगने से दुखी व आक्रोशित सहपाठी छात्रों ने विद्यालय प्रबन्धन के नेतृत्व में आज सांकेतिक रैली निकाली। स्कूल के छात्रों ने सिद्रा और अहमद की फोटो लगी तख्तियों को लेकर सांकेतिक रैली निकाली और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द  दोनों बच्चो के सकुशल वापसी की मांग की।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अपराधों को रोकने के लिए क़ोल्हुई पुलिस का खास कदम, स्कूल के बच्चों को कर रहें जागरूक

इस दौरान कोल्हुई पुलिस भी मौजूद रही। इस रैली के दौरान स्कूली छात्रों के साथ विद्यालय के निर्देशिका डॉक्टर मीना अधमी,प्रबन्धक इंजी समीर आधमी,गुंजन अरोरा सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।










संबंधित समाचार