महराजगंज: अवैध वसूली के खिलाफ सड़कों पर उतरे ई-रिक्शा चालक, DM से नगर पालिका और ठेकेदार की शिकायत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाले ई-रिक्शा चालकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि स्टैंड के नाम पर यदि उनसे इसी तरह अवैध वसूली होती रही तो उनका पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के ई-रिख्शा चालकों का गुस्सा शुक्रवार को सड़कों पर फूट पड़ा। ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका और ठेकेदार पर स्टैंड के नाम पर उनसे अवैध वसली का आरोप लगाया है। सड़कों पर ई-रिक्शा चलाकर अपने पेट की आग बुझाने और परिवार का भरण-पोषण करने वाले ये मेहनतकश चालक अपनी रोजी-रोटी को छोड़कर अचानक सड़कों पर उतर पड़े और धरना प्रदर्शन करने लगे। ई-रिक्शा चालकों ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा से भी मामले की शिकायत की है। 

ई-रिक्शा चालकों ने जिला मुख्यालय पर अपने रिक्शे खड़े करके ठेकेदार और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी करते हुए डीएम से शिकायत की। ई-रिक्शा का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन और ठेकेदार द्वारा स्टैण्ड शुल्क के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े महानगरों में ई-रिक्शा चालकों से किसी भी प्रकार का स्टैंड चार्ज नहीं लिया जाता है लेकिन यहां के ठेकेदार उनका शोषण करने पर उतारू हैं।

आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधाकरी सत्येन्द्र कुमार झा से अपनी शिकायत में कहा कि पहले उनसे स्टैंड शुल्क के नाम पर 20 रूपये लिये जा रहे थे लेकिन अब ठेकेदार द्वारा 30 रुपये की जबरन वसूली की जा रही है। अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाने पर उनसे अभ्रदता की जाती है। 

ई-रिक्शा चालकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि स्टैंड के नाम पर यदि उनसे इसी तरह अवैध वसूली होती रही तो उनका पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच जायेगा। 










संबंधित समाचार