महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, बीडीओ ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण, ग्रामीण अब भी नाखुश

महराजगंज जिले की आवाज डाइनामाइट न्यूज की खबर का फिर एक बड़ा बड़ा असर सामने आया है। एक इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण में हो रही धांधली की खबर पर प्रशासनिक अमला पूरी तरह हरकत में आ गया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2020, 8:16 PM IST
google-preferred

फरेन्दा (महराजगंज): फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा सिधवारी के टोला भजनपुर में हो रहे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में कथित तौर पर धांधली की डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज के प्रकाशन के बाद संबंधित अधिकारी और प्रशासन इस मामले में सक्रिय हो गया है। सोमवार को इस खबर के प्रकाशित होने के अगले दिन आज मंगलवार को कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़ें.. महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में बड़ी धांधली, रेत की जगह मिट्टी का प्रयोग, मानकों की घोर अनदेखी, लोगों में आक्रोश

 

इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सोमवार को जिलाधिकारी महराजगंज से भी की थी। इसके साथ ही डाइनामाइट न्यूज को भी इस मामले की शिकायत से अवगत कराया गया। जिसके बाद डाइनामाइट न्यूज टीम मौके पर पहुंची और सभी पक्षों को जानने के बाद खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: गांव में कागजी विकास और भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन, ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच को एकजुट हुए ग्रामीण

इस मामले को मंगलवार को खंड विकास अधिकारी फरेंदा ने मौके पर जाकर इंटरलाकिंग निर्माण कार्य और उसमें गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से कहा कि जनहित में इस इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, किसी भी मद से धन रिलीज नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: पत्रकार रतन सिंह की हत्या के खिलाफ मीडिया कर्मियों में जबरदस्त उबाल, प्रदर्शन-नारेबाजी और धरना

 इस दौरान ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर इंटरलाकिंग का निर्माण हो रहा है तो मानक के अनुसार रूप होना चाहिए। मानक विहीन निर्माण से सड़क जल्दी ही टूट जाएगी। इस पर मौके पर मौजूद सेक्रेटरी प्रमोद सोनी ग्रामीणों से भी उलझ गए।  

मंगलवार को जब मीडिया ने खंड विकास अधिकारी से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। ग्रामीण निरीक्षण कार्यों से अब भी अंसतुष्ट हैं। उनका कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई को तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक मामले में पारदर्शिता नहीं अपनाई जाती। इस दौरान गंगाराम यादव, दिनेश, संजय, झिनकू सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
 

No related posts found.