महराजगंज: पनियरा में भीषण सड़क हादसा, किसान की मौत, चार घायल, गुस्साये लोगों ने काटा जमकर बवाल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के पनियरा थाने के मुजरी हाइवे पर दो बड़ी वाहनों की टक्कर की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

सड़क हादसे में किसान की मौत, चार घायल
सड़क हादसे में किसान की मौत, चार घायल


महराजगंज: नियरा मुजुरी एनएच-328 मार्ग पर डिंगुरी गांव के करमहिया चौराहे के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां डीसीएम व पिकअप की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में साइकिल से यूरिया लेकर घर जा रहे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप में सवार चार लोग घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद गुस्साये पीड़ित परिजनों ने जमकर बवाल काटा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में घायलों में से तीन लोगों को पनियरा पीएचसी व एक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित मृतक किसान के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से समझाने के बाद करीब दो घंटे बाद जाम खत्म हुआ। वहीं पुलिस ने चालक को किसी तरह से थाने पहुंचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाहनों की टक्कर में चपेट में आए साइकिल पर यूरिया ले जा रहे किसान गुलाब पासवान (48) निवासी हेमछापर टोला भलुवान की घटनास्थल पर मौत हो गई।

घायलों की सूची: घायलों में पिकअप वाहन में सवार मो. ताहिर उर्फ अंगूर (32), कमलेश गुप्ता (33) अशोक (30) और कुंवर सैनी (65) शामिल हैं। 

पीड़त परिजनों ने लगाया जाम

दुर्घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और डीसीएम चालक को घेर लिया और करमहिया चौराहे के पास मृतक किसान के शव को सड़क पर रखकर पनियरा मुजुरी एनएच 328 मार्ग को जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मयफोर्स के साथ थानेदार मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। जाम की स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर श्यामदेउरवा, भिटौली, फरेंदा थाने के फोर्स पहुंच कर ग्रामीणों के गुस्से को शांत कराने में पुलिसकर्मी असफल रहे।

इसके बाद घटनास्थल पर सीओ सदर अजय कुमार चौहान व तहसीलदार सदर वाचस्पति सिंह पहुंचे और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।










संबंधित समाचार