महराजगंज: नशे में धुत थानेदार ने बिगाड़ा नये साल की पार्टी का मजा, बदतमीजी और मारपीट, लोगों ने किया थाने का घेराव

जिले के एक थानेदार पर नशे में धुत होकर स्थानीय लोगों द्वारा मनाई जा रही नये साल की पार्टी का मजा किरकिरा करने का बड़ा आरोप लगा है। थानेदार पर बदतमीजी और मारपीट के भी गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2021, 5:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नये साल के मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा मनाई जा रही पार्टी का मजा उस समय किरकिरा हो गया, जब राउंड पर निकले नशे में धुत थानेदार उस पार्टी में जा पहुंचे। थानेदार पर नशे में धुत होकर पार्टी में शामिल लोगों पर लाठियां बरसाने और बदतमीजी करना का बड़ा आरोप लगा है। थानेदार की हरकत से गुस्साये लोगों ने थाने का घेराव किया और दोषा थानेदार के निलंबन की मांग की। 

थानेदार की करतूत से आक्रोशित लोगों को फरेंदा के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। बताया जाता है कि पुलिस ने मामले की जांच का आश्वसन भी लोगों को दिया है। 

जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फुलमनहा में बीती 31 दिसंबर की रात स्थानीय लोगों ने नए साल को लेकर एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में फुलमनहा के ग्राम प्रधान अमित पासवान के छोटे भाई अभय पासवान भी अपने साथियों के साथ भी मौजूद थे। बच्चे तथा महिलाएं भी पार्टी में मौजूद थी। 

लोगों का आरोप है कि राउंड पर निकले बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे अपनी टीम के साथ वहाँ पार्टी पहुंचे और बेबात पार्टी में मौजूद लोगों पर लाठिया भाँजने लगे और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। लोगों का आरोप है कि लाठियां लगने से कुछ लोगो को चोट भी आई थी।

थानेदार की हरकत से नाराज लोगों ने अमित पासवान और योगेंद्र यादव, बबलू चौरसिया के नेतृत्त्व में आज बृजमनगंज थाने का घेराव किया। आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की माँग की। मौके पर फरेंदा के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने पहुँचकर लोगों को समझाकर किसी तरह शांत करवाया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No related posts found.