महराजगंज: पंचायती राज विभाग में चल रहा अनोखा खेल, ADPRO की गलत जानकारी तीन ADO पंचायतों पर पड़ी भारी, जानिये दिलचस्प मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के पंचायती राज विभाग में इन दिनों कुछ अच्छा नही चल रहा। मामला इस कदर बिगड़ा कि एडीपीआरओ ने सीडीओ को गलत जानकारी दे दी जिसके कारण सीडीओ ने तीन एडीओ पंचायतों का वेतन बाधित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एडीओ पंचायतों ने किया सीडीओ से शिकायत
एडीओ पंचायतों ने किया सीडीओ से शिकायत


महराजगंज: जनपद के पंचायती राज विभाग में इन दिनों कुछ अच्छा नही चल रहा। यहां हर कर्मचारी एक दूसरे के पीछे पड़ा हुआ है। ताजा मामला कल बुधवार का है, जब सीडीओ संतोष कुमार राय  एडीओ पंचायतों की बैठक ले रहे थे। उसके बाद मामला इस कदर बिगड़ा कि एडीपीआरओ ने सीडीओ को गलत जानकारी दे दी जिसके कारण सीडीओ ने तीन एडीओ पंचायतों का वेतन बाधित कर दिया। अब मामले में शिकायतों का दौर जारी है।  

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक  सीडीओ संतोष कुमार राय की बैठक में कल लगभग सभी एडीओ पंचायत और पंचायती राज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को हिस्सा लेना था। बैठक में  डीपीआरओ डीएम की बैठक में थे तो एडीपीआरओ एडीओ पंचायतों के साथ सीडीओ की बैठक में थे। जिसमे तीन एडीओ पंचायत नहीं आए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नौतनवा से सुरेश कन्नौजिया, मिठौरा से रामकृपाल और निचलौल से विनय पांडेय इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बताया जाता है कि विनय पांडेय डीपीआरओ से छुट्टी लिए थे और नौतनवा, मिठौरा के एडीओ पंचायत विभागीय कार्यों का हवाला दे कर अनुपस्थित रहे। जब सीडीओ ने बैठक में पूछा तो एडीपीआरओ ने सीडीओ को गलत जानकारी दे डाली। जिससे सीडीओ ने नाराज होकर तीनो एडीओ पंचायतों का वेतन बाधित कर डाला। 

अब नाराज एडीओ पंचायतों ने आज एडीपीआरओ के रवैए और इस कार्यवाही को लेकर सीडीओ से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी देने के साथ पंचायती राज विभाग के अंदर खानों की सच्चाई बताई।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मामले में अब क्या कार्रवाई होती है और कौन किस पर भारी पड़ता है। 










संबंधित समाचार