महराजगंज: मंत्री के कार्यक्रम में मंच से उतरे जिलाधिकारी, अफसरों को लगाई फटकार, जानिये पूरा मामला

यूपी में योगी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी के कार्यक्रम में डीएम ने मंच से उतरकर के अफसरों को फटकार लगानी पड़ी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढिये क्या है पूरा मामला

Updated : 19 March 2021, 5:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी में योगी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उन समय सभी अफसरों के तैवर ढीले पड गये, जब प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी के सामने ही मंच से उतरकर जिलधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई। दरअसल, कार्यक्रम में आई महिलाएं और कुछ लोग कार्यक्रम से उठकर जाने लगे। जिलाधिकारी ने जब यह सब देखा तो उन्होंने अफसरों को जनता का उचित ध्यान देने और पानी आदि की व्यवस्था करने के आदेश दिये। इस मौके पर प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया।

प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी के संबोधन से पहले गर्मी और कार्यक्रम में थोड़ी देरी की वजह से उपस्थित लोग खासकर महिलाएं वहां से जाने लगी थी, जिन्हें जिलाधिकारी की फटकार के बाद अफसरों द्वारा रोक लिया गया और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा गया। 

इसके बाद सुचारू रूप से चले कार्यक्रम को बाद में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने संबोधित किया। उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल व अन्य अधिकारी व नेतागण भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में चार वर्ष के बच्चों को अन्न खिलाकार उनका अन्नप्रासन कराया गया। इसके साथ-साथ गोद भराई, बच्चियों की शादी के लिए लाभार्थियों को अनुदान दिए गये। कार्यक्रम में अफसरों के अलावा जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

Published : 
  • 19 March 2021, 5:28 PM IST

Related News

No related posts found.