महराजगंज: डीएम ने BSA को दी हिदायत, खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश, जानिये समीक्षा बैठक का पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज के जिलाधिकारी ने कार्यवृत्ती का अनुपालन नहीं करने और विद्यालयों में बच्चों के कम नामांकन को लेकर बीएसए को हिदायत दे डाली। इसके साथ ही जनपद के लापरवाह खण्ड शिक्षा अधिकारीयों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समीक्षा में बैठक में जिम्मेदार अधिकारी
समीक्षा में बैठक में जिम्मेदार अधिकारी


महराजगंज: जिलाधिकारी ने गुरूवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कार्यवृत्ती का अनुपालन नहीं करने और विद्यालयों में बच्चों के कम नामांकन को लेकर बीएसए को हिदायत दे डाली। इसके साथ ही जनपद के लापरवाह खण्ड शिक्षा अधिकारीयों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इस दौरान कई लोगों पर कार्यवाही का आदेश दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कर्मियों द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही बीएसए सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पिछली समीक्षा के कार्यवृत्ति का समुचित अनुपालन न होने पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन कार्यवृत्ति के अनुपालन तक रोकने का निर्देश दिया।

डीएम ने जिन विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति न्यूनतम है, उनके प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के वेतन को बाधित करने के लिए कहा। यू-डायस पर विवरण दर्ज न करने वाले विद्यालयों की मान्यता को रद्द करने की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में कक्षा 02 के सापेक्ष कक्षा 01 में विद्यार्थियों का नामांकन असन्तोषजनक है, उन विद्यालयों उनके शिक्षकों के वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया। साथ ही निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों पंजीकरण शून्य है, उनके प्रधानाचार्यों को स्पष्टीकरण जारी कर, उचित कार्यवाही करें।

साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निपुण भारत पर विशेष ध्यान देने और उसके विभिन्न बिंदुओं पर स्थिति में सुधार हेतु निर्देशित किया।

इससे पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के समय सारिणी से अवगत कराते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के  कक्षा 05 में अध्ययनरत छात्रों के प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण विद्यालयों के माध्यम से कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। प्रवेश परीक्षा 04 नवम्बर  2023 और 20 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रधानाचार्यों के माध्यम से प्रवेश परीक्षा हेतु अधिक से अधिक छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा।

समीक्षा में बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, वित्त व लेखाधिकारी दुर्गेश कुमार सभी एबीएसए सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार