

कोरोना को लेकर नये नियमों पर जिलाधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव बयान दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि जिले भर के दुकानदारों को कोरोना टेस्ट कराना हर हाल में अनिवार्य है। पूरी खबर
महराजगंज: डीएम उज्ज्वल कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत में बताया है कि जिले भर के दुकानदारों और दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों को कोविड-19 की जांच कराकर इसकी रिपोर्ट अपनी दुकानों पर चस्पा करनी है। इसके लिए गुरुवार को आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से डरने नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरुरत है। हम सभी मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार जिले में अफसरों के साथ बैठक की जा रही है।
No related posts found.