महराजगंजः सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र का जिम्मा एक स्टॉफ नर्स के कंधों पर

सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र को लेकर सामने आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने शनिवार रात इस केंद्र का जायजा लिया तो यहां कई तरह की खामियां नजर आई। जाने क्या है, इस केंद्र की स्थिति और क्या कहते हैं यहां रह रहे मरीज..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2018, 6:29 PM IST
google-preferred

महाराजगंजः सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की टीम शनिवार रात 10 बजे जब इस केंद्र पर तो यहां कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली। पोषण केंद्र में जहां वार्ड ब्वॉय और रसोइया नदारद मिले वहीं पुनर्वास केंद्र में बच्चों की देखरेख लिए सिर्फ एक स्टॉफ नर्स की तैनाती की गई है। इससे न सिर्फ विभागीय कार्यों को करने में परेशानी होती है बल्कि बच्चों की देखरेख में भी समस्या खड़ी होती है।

 

 

हालांकि मरीजों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुनर्वास केंद्र की तरफ से उन्हें सहयोग तो किया जाता है लेकिन कभी-कभी यहां कर्मचारी गैर मौजूद नहीं रहते हैं, जिस कारण कई परेशानियां झेलनी पड़ती है। इससे मरीजों को दवाइयों से संबंधित पूछताछ व आपातकालीन स्थिति के समय इधर-उधर भागने को मजबूर होना पड़ता है। 

यहां एक स्टॉफ नर्स पर पूरे पुनर्वास केंद्र की जिम्मेवारी थोपी गयी है, जो बड़ी  लापरवाही नजर आती है। जिस पर समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में यहां मरीजों की संख्या बढ़ने पर परेशानी पेश आ सकती है।
 

No related posts found.