महराजगंजः सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र का जिम्मा एक स्टॉफ नर्स के कंधों पर

डीएन ब्यूरो

सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र को लेकर सामने आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने शनिवार रात इस केंद्र का जायजा लिया तो यहां कई तरह की खामियां नजर आई। जाने क्या है, इस केंद्र की स्थिति और क्या कहते हैं यहां रह रहे मरीज..



महाराजगंजः सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की टीम शनिवार रात 10 बजे जब इस केंद्र पर तो यहां कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली। पोषण केंद्र में जहां वार्ड ब्वॉय और रसोइया नदारद मिले वहीं पुनर्वास केंद्र में बच्चों की देखरेख लिए सिर्फ एक स्टॉफ नर्स की तैनाती की गई है। इससे न सिर्फ विभागीय कार्यों को करने में परेशानी होती है बल्कि बच्चों की देखरेख में भी समस्या खड़ी होती है।

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बुढ़ापे की लाठी छीने जाने से नाराज कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- सरकार ने बनाया 'अपंग'

 

हालांकि मरीजों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुनर्वास केंद्र की तरफ से उन्हें सहयोग तो किया जाता है लेकिन कभी-कभी यहां कर्मचारी गैर मौजूद नहीं रहते हैं, जिस कारण कई परेशानियां झेलनी पड़ती है। इससे मरीजों को दवाइयों से संबंधित पूछताछ व आपातकालीन स्थिति के समय इधर-उधर भागने को मजबूर होना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दो गुटों में बंटे आंगनवाड़ी वर्कर्स, धरना देने पर पड़ी अधिकारी की फटकार

यहां एक स्टॉफ नर्स पर पूरे पुनर्वास केंद्र की जिम्मेवारी थोपी गयी है, जो बड़ी  लापरवाही नजर आती है। जिस पर समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में यहां मरीजों की संख्या बढ़ने पर परेशानी पेश आ सकती है।
 










संबंधित समाचार