Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: DPRO ने दो सफाईकर्मियों को किया निलंबित, जानिये क्या है पूरा मामला

महराजगंज में दो सफाईकर्मचारियों पर एक्शन लेते हुए डीपीआरओ ने उन्हें निलंबित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: DPRO ने दो सफाईकर्मियों को किया निलंबित, जानिये क्या है पूरा मामला

महराजगंज: जनपद में सोहगीबरवा और टिकर क्षेत्र के दो सफाईकर्मियों को डीपीआरओ मंगलवार को सस्पेंड कर दिया। ऑफिसर ने बताया कि दोनों सफाईकर्मियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, जिसका जवाब न देने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक ग्राम पंचायत सोहगीबरवा, ब्लॉक सिसवा के सफाई कर्मी हरिकिशन और ग्राम टीकर, ब्लॉक मिठौरा के सफाईकर्मी रामा पर कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, अश्लीलता पड़ी महंगी, BSA आशीष सिंह ने प्रधानाचार्य को किया सस्पेंड, प्रधान के खिलाफ होगा मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

मांगा गया था स्पष्टीकरण

इन दोनों सफाईकर्मचारियों से सफाई कार्य सही न करने और निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने के विषय में स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण में दोनों की कर्मचारियों ने को जवाब नही दिया, जिसकी वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया।

कर्मचारियों को भेजा गया नोटिस

दोनों कर्मचारियों को निलंबित की नोटिस के साथ यह कहा गया है कि यदि वह एक सप्ताह के अंदर साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण अधिकारी को नहीं देंगे तो उनको सेवा से निलंबित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version