महराजगंज: कोरोना संकट में प्रशासन की बड़ी घोषणा, घर बैठे जनता को मिलेंगी ये सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट से जूझ रही जनता को रोजमर्रा की जरूरतों से संबंधित जरूरी सामान को आसानी से उपलब्ध कराने के लिये प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। लोगों तक जरूरी सामान की निशुल्क आपूर्ति का फैसला किया गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

डीएम और एसपी ने की जनता को राहत पहुंचाने की घोषणा
डीएम और एसपी ने की जनता को राहत पहुंचाने की घोषणा


महराजगंज: कोरोना संकट के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनता के लिये एक बड़ी राहत की घोषणा की है। कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने और बढते संक्रमण को रोकने के लिये लगाये गये कोरोना कर्फ्यू समेत महामारी के आम दिनों में भी आम जनता के लिये उनके रोजमर्रा की जरूरत से जरूरी सामानों की निःशुल्क होम डिलेवरी करने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने शासन के इस सराहनीय कदम की घोषणा की है।

डाइनामाइट न्यूज महराजगंज की जनता की सुविधा के मद्देनजर शासन द्वारा इन सेवाओं से जोड़े गये जरूरी लोगों और उनके मोबाइल नंबर की लिस्ट भी यहां क्षेत्रवार प्रकाशित कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज जनपद वासियों से यह भी अपील करता है कि कोरोना काल में घर में रहें, सुरक्षित रहे, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंशिंग अपनाएं और जरूरी सामान के लिये लिस्ट में दिये गये नंबरों पर फोन करें।

महराजगंज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शासन के निर्देशों के पर इसकी कदम की घोषणा करते हुए कहा जिले की जनता को कोविड-19 संकट में बाजार मूल्य पर दुकानदार द्वारा एक काल पर हर जरूरतमंद को जरूरी सामान उसके घर पर  ही उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए दुकानदार द्वारा किसी प्रकार की मूल्य बढोत्तरी या सरचार्ज नही लिया जायेगा।

जिला प्रशासन ने सभी नगरीय क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं जैसे दवाइयां, फल, सब्जी एवं किराना तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी के लिये दुकान एवं उनके नंबरों साझा किया जा रहा हैं। ताकि लोग इन नंबरों पर फोन करके जरूरी सामान को नोट करा सकें और दुकानदार सामान को ग्राहक तक पहुंचा सके। 

प्रशासन का कहना है कि जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रो में हर आदमी इस सुविधा का लाभ घर बैठे ही उठा सकता है। मोबाइल फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से लोग घर बैठे ही आवश्यक वस्तुओं का ऑर्डर दे सकते हैं। इसके लिए अलग अलग क्षेत्रों के लिये मोबाइल व व्हाट्सप नम्बर जारी किये गये है। सारी वस्तुएं निशुल्क होम डिलीवरी की जाएंगी।

 

जिला प्रशासन के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू व सामान्य दिनों के दौरान भी होम डिलीवरी की यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ताकि जनपद वासियों को कोई परेशानी न हो। इस सुविधा के तहत ज़रूरत की सारी वस्तुएँ बाज़ार मूल्य पर ही मिलेंगी। 

जिला प्रशासन का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य है कि ताकि महामारी की इस मुश्किल घड़ी सभी लोग अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके।










संबंधित समाचार