महराजगंज: ग्रामीणों ने की पोषाहार वितरण में अनियमितता की शिकायतें, जांच के लिये पहुंची टीम

डीएन ब्यूरो

पोषाहार वितरण में अनियमितता की शिकायत पर विभागीय टीम जांच के लिये पहुंच गई है। ग्रामीणों ने इस मामले की प्रशासन से शिकायत की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गांव में जांच के लिये पहुंची टीम
गांव में जांच के लिये पहुंची टीम


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम परसौना में पोषाहार वितरण में अनियमितता की शिकायत को लेकर जांच शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच टीम ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।  

ब्लॉक अधिकारियो को शिकायत मिली थी कि नवम्बर दिसम्बर माह का पोषाहार सभी लाभार्थियो तक नही पहुँचा था। पोषाहार में दूध ,दाल, तेल, जो आदि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिये वितरण हेतु आया था। लेकिन यह सभी लाभार्थियों तक नही पहुँचा था।

इस मामले की जांच के लिए ब्लॉक के बीएमएम दिनेश कुमार व वेदप्रताप सिंह गांव में पहुंच कर लाभार्थियों से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि नवम्बर दिसम्बर माह के पोषाहार के वितरण में अनियमितता पायी गयी है। जांच रिपोर्ट बीडीओ बृजमंगज को सौंप दी जायेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।










संबंधित समाचार