महराजगंज: पूर्व प्रधान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, लहूलुहान स्थिति में पहुंचे अस्पताल, हालत गम्भीर

घर से खेत की तरफ जा रहे पूर्व प्रधान पर बीच रास्ते में जानलेवा हमला किये जाने की खबर है। पूर्व प्रधान के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2021, 3:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घर से खेत के लिये जा रहे पूर्व प्रधान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। एक ग्रामीण ने रंजिश के चलते पूर्व प्रधान के गले पर धारदार हथियार से प्रहार किया, जिससे पीड़ित प्रधान  लहुलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े। बाद में ग्रमीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को अस्पताल पहुंचाया गया। गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जख्मी पूर्व प्रधान को इलाज के लिये रेफर कर दिया। 

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान द्वारा पीड़ित के परिवारीजनों तथा ग्राम वासियों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया, साथ ही थाना प्रभारी को प्रकरण के संबंध में कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता 

यह घटना कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौरी बढ़ैपुरवा गांव का है। गौरीबढ़ैपुरवा निवासी नरेश पुत्र हिरा गांव के ही पूर्व प्रधान है। सोमवार की सुबह जब वह घर से खेत की तरफ जा रहे थे तभी गांव के ही निवासी जुगुनू पुत्र घ्रुव ने नरेंद्र पर धारदार हथियार से उसके गर्दन पर हमला बोल दिया। जिससे नरेश बुरी तरह लहुलुहान होकर घायल हो गया। 

ग्रामीणों की मदद से बुरी तरह घायल नरेश को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया। जहां नरेश की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि गांव के जुगुनू ने रंजिश के चलते यह जानलेवा हमला किया। परिजनों का कहना है कि जुगुनू को आवास नहीं मिला, जिससे नाराज होकर उसने पूर्व प्रधान पर हमला किया और उनके गले व हाथ को काटने की कोशिश की।

Published : 

No related posts found.