महराजगंज: आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोचिंग सेंटर के संचालक विवादों में, अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने की गिरफ्तारी की मांग

भगवान राम और सीता पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक प्रमुख कोचिंग सेंटर के संचालक विवादों में घिरते ज रहे हैं। यूपी के महराजगंज जनपद के अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने भी अब इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक की गिरफ्तारी की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2022, 11:54 AM IST
google-preferred

महराजगंज: भगवान राम और मां सीता पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिल्ली के प्रमुख कोचिंग सेंटर के संचालक विवादों में हैं। आपत्तिजनक बयान को लेकर  कोचिंग सेंटर के मालिक की निंदा हो रही है। इसी बयान को लेकर यूपी के महराजगंज जनपद के अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने भी अब कोचिंग सेंटर के मालिक की गिरफ्तारी की मांग की है। 

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के अधिवक्ता व आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री कार्यालय के आइजीआरएस पोर्टल पर इस कोचिंग सेंटर के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

अपनी शिकायत में अधिवक्ता विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने लिखा है कि दिल्ली स्थित एक कोचिंग के संचालक ने अपने एक लेक्चर में माता सीता और भगवान राम पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी से अधिवक्ता की धार्मिक भावनाओं पर आघात पहुंचा है और समाज में विद्वेश की भावना फैल सकती है।

अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने मांग किया है कि कथित विवादित बयान को लेकर कोचिंग सेंटर के संचालक की गिरफ्तारी किया जाए और साथ ही साथ उसके कोचिंग को बंद कर दिया जाए।

No related posts found.