महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में व्यक्तिगत शौचालयों में भारी धांधली, गांव पहुंची जांच टीम, जानिये क्या हुआ
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक में घरेलू शौचालय में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही हैं। व्यक्तिगत शौचालय में धांधली की शिकायत पर जांच करने को टीम गांव पहुंची। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पूरी रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में घरेलू शौचालय में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही हैं। यह मामला 2018 का है। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के बाद जांच टीम गांव पहुंची और भौतिक सत्यापन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम मदरहा ककटही के शिकायतकर्ता विजय, सिराजुद्दीन आदि ने शिकायत कर आरोप लगाए हैं कि वर्ष 2018-19-20 में पूर्व प्रधान नजरे आलम के कार्यकाल में वितरित 392 घरेलू शौचालयों में बड़ी धांधली की गई है। अधिकांश ऐसे परिवार हैं जिन्हें ये भी पता नहीं कि उनके नाम से पैसा वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः सेमरा राजा में उपभोक्ताओं ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, आईजीआरएस पर शिकायत
जांच को पहुंची टीम
मामले में उच्चधिकारियों से शिकायत के बाद गठित दो सदस्यीय टीम जांच को गांव पहुंची। इस टीम में जांच अधिकारी अनुराग त्रिपाठी और प्रधान सहायक सरोज चौबे थे। जिन्होंने मौके पर लाभार्थियों से पूछताछ व जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट बनाई।
जांच अधिकारी का बयान
मामले मे जांच अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों की रैंडम जांच की गई है। लगभग 4 टोले पर सूची अनुसार 40-45 लाभार्थियों की जांच गई जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया मामले की रिपोर्ट उच्चधिकारियों को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लक्ष्मीपुर में कागजों में ही संवर रहे अमृत सरोवर, खेल मैदान में जिम्मेदारों का खेला
गंभीर आरोप
जांच में रामबहाल पुत्र हरिलाल, रीना पत्नी रामबहाल, झिनकी पत्नी किशोर, छाया पत्नी अरविंद, वीरेंद्र सहित दर्जनों ने जांच अधिकारियों को बताया कि उन्हें व्यक्तिगत शौचालय का कोई लाभ नहीं मिला, उन्हें पता ही नहीं है, जबकि उनके नाम से शौचालय का पैसा निकाला गया है।
पूर्व प्रधान का बयान
मामले में पूर्व प्रधान नजरे आलम ने बताया कि उनका गांव बड़ा है। लगभग 5 हज़ार की आबादी है। सूची में 233 लोगों का नाम थे। कुछ लोग छूट रहे थे। जिस पर तत्कालीन DPRO के कहने पर जो भी पात्र था, उनका शौचालय बनवाया गया। भले उनका नाम सूची में नहीं रहा हो। जो भी आरोप लगाए गए हैं वो निराधार हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है।