महराजगंजः पकड़ी में संचारी रोग नियंत्रण माह की उड़ रही धज्जियां, गंदगी के बीच निकलने को विवश नागरिक

महराजगंज के घुघली विकास खंड के ग्राम सभा पकड़ी में जगह-जगह गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है। वाहन चालक से लेकर पैदल नागरिकों को इसी गंदगी के बीच होकर जाना मजबूरी बन गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 August 2024, 2:29 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली विकास खंड के ग्राम सभा पकड़ी विशनपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। मजे की बात तो यह है कि इस समय संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर बिखरी भीषण गंदगी से कभी भी इस ग्राम सभा के नागरिक रोगों की चपेट में आ सकते हैं। गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिम्मेदारों ने स्वच्छता की अलख जगाने के लिए डस्टबिन तो रखवा दी किंतु इसमें जमा गंदगी को प्रतिदिन नहीं हटाने से सड़कों की हालत खराब हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने गांव का दौरा कर नागरिकों से बातचीत करनी चाही तो नागरिकों ने नाम न छापने की शर्त पर तमाम चौंकाने वाले बिंदुओं को उजागर किया। नागरिकों ने बताया कि एक तो मौसम के बदलाव से बीमारियां बढ़ रही है वहीं गंदगी के बीच निकलने से संक्रामक रोगों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कई बार लिखित व मौखिक जिम्मेदारों से सफाई के लिए कहा गया किंतु आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। बता दें कि ग्राम सभा की आबादी करीब 7500 से अधिक है।

यहां पर मात्र एक सफाईकर्मी के भरोसे सफाई व्यवस्था है। इस संबंध में ग्राम प्रधान मोहम्मद हुसैन ने बताया कि सफाईकर्मी की कमी है। फिर भी जितना संभव होता है सफाई रखने का प्रयास किया जाता है। नागरिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उन्हें भी सफाई के लिए प्रेरित किया जाता है। 

Published : 
  • 4 August 2024, 2:29 PM IST

Advertisement
Advertisement