महराजगंजः फरेंदा में याद किये गये विशनु मोहन श्रीवास्तव, जानिये उनके योगदान को

महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र स्थित चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के संस्थापक की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 October 2024, 7:13 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा क्षेत्र स्थित चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के संस्थापक विशनु मोहन श्रीवास्तव की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके द्वारा समाजहित में किए गए सराहनीय कार्यों पर शिक्षकों द्वारा बुधवार को विस्तार से प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर शिक्षकों और गणमान्य लोगों द्वारा स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष विशनु मोहन श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि समाज, जिला, प्रदेश से लेकर देश तभी विकसित होगा, जब शिक्षा की लौ जलाई जाए।

उन्होंने कहा कि विशनु मोहन द्वारा शिक्षारूपी पौधा लगाने के साथ उन्होंने चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की स्थापना की। इस पौधे में बच्चों रूपी पौधों को सींचना प्रारंभ किया। आज उनके पढ़ाए बच्चे कई ऊंचे स्थानों पर पदस्थ होकर उनके विचारों को आत्मसात कर रहे हैं।

कार्यक्रम के उपरांत बच्चों में प्रसाद का वितरण किया गया। 

यह रहे मौजूद
पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन मिश्र, प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव, राजेश साहनी, हरि बहादुर, पुरूषोत्तम पांडेय, धीरेंद्र मिश्र, पुनीता मिश्रा, शिल्पा सिंह मौजूद रहे। 

Published : 
  • 9 October 2024, 7:13 PM IST

Advertisement
Advertisement