महराजगंज: सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग कल से होगी शुरू, डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये पूरा विवरण

सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने के सपने देखने वाले जनपद के युवाओं के लिये कल से सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग शुरू होने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये इस कोचिंग से जुड़ा पूरा विवरण

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2022, 6:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिविल सेवा परीक्षा में जाने के सपना देखने वाले जनपद के युवाओं के लिये यह खबर बेहद काम की है। जनपद के जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में कल से सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग शुरू होने जा रही है। यह कोचिंग दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे चलेगी। 

सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कराई जा रही है। राज्यस्तर पर अक्टूबर 2021 में आयोजित परीक्षा के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग के चयनित अभ्यर्थियों को जनपद में कल से कोचिंग दी जायेगी।

कल 30 मार्च 2022 से दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक हर रोज जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के बहुद्देश्यीय हॉल में छात्रों को कोचिंग दी जायेगी। उक्त परीक्षा के माध्यम से चयनित सिविल सेवा के अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर निशुल्क कोचिंग के लिये प्रतिभाग कर सकते है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग का प्रयास जनपद के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान कर उनके सपनों को पूरा करने में सहयोग करना है। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं जिलाधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी अभ्यर्थियों को जरूरी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिससे अभ्यर्थियों को काफी मदद मिलेगी।