महराजगंज: बैंक ने पकड़ा DIOS के क्लर्क का लाखों का फर्जीवाड़ा, विभाग-अफसरों में हड़कंप, जानिये क्या है मामला

डीआईओएस के कार्यालय में तैनात एक क्लर्क के एक बड़े दुस्साहस और फर्जीवाड़े की इस खबर को पढकर आप भी हैरत में बड़ जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये बैंक ने कैसे पकड़ा इस केस को..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2020, 6:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: डीआईओएस के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी का एक ऐसा दुस्साहस सामने आया है, जिसके बाद पूरे विभाग और अफसरों में हड़कंप मच गया। विभाग के एक क्लर्क द्वारा DIOS  के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखो रुपये बैंक से निकालने का प्रयास किया गया। कर्मचारी के इस कारनामे के बाद  सारे अफसर अपने-अपने बाबुओ से अलर्ट हो गये हैं। 

जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में तैनात लिपिक का दुस्साहस और फर्जीवाड़ा बैंक के कर्मचारियों की तत्परता से बच गया। 

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक सिंह के कुर्सी के बगल में बैठने वाला लिपिक शकील अहमद का नाम इस बड़े फर्जीवाड़े और दुस्साहसी कदम में सामने आया है। बताया जाता है कि उसने अपने ही अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके 3 लाख रुपये का चेक क्लीयर कराना चाहा।

फर्जी हस्ताक्षर के साथ जब यह चैक बैंक में पहुंचा तो वहां के कर्मियों ने चेक क्लियर करने से पहले डीआईओएस को फोन करके इसका ब्यौरा लेना चाहा। क्योंकि यह मामला बैंक को संदिग्ध लग रहा था। तब डीआईओस भी सकते में आ गये। उन्होंने कोई ऐसा चेक जारी ही नहीं किया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईओएस ने आनन फानन में जाकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस द्वारा अब आगे की कार्रवाई जारी है। लिपिक की इस करतूत से सभी अफसर अपने-अपने लिपिकों और बाबुओ से सावधान हो गये हैं। विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।  
 

No related posts found.