महराजगंज: दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद क्षेत्र में अब भी दहशत, ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को सुनाई आपबीती

कोतवाली थाना क्षेत्र के नेता सुरहुरवा गांव में दो समुदायों के बीच जमीन को लेकर हुए हंगामे और मारपीट के बाद ग्रामीण अब भी दहशत में है। ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को इस बवाल की कहानी बताई और अपना दर्द साझा किया।

Updated : 23 March 2018, 2:57 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोतवाली थाना क्षेत्र के नेता सुरहुरवा गांव में दो समुदायों के बीच सम्मत गाड़ने की जमीन को लेकर जबरदस्त मारपीट के बाद ग्रामीणों में अब भी दहशत बना हुआ है। बवाल के दूसरे दिन भी ग्रामीणों में भारी दहशत है और क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में जमीन विवाद में दो समुदायों के बीच भीषण मारपीट, जमकर चले ईंट-पत्थर, गांव पुलिस छावनी में तब्दील

इस बवाल के बाद पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और लगभग आधे दर्जन लोगों के चोटिल होने की पुष्टि की है। दो समुदायों के बीच हुई मारपीट के पीड़ितों और चश्मदीदों ने डाइनामाइट न्यूज़ को इस बावाल की कहानी बतायी और अपना दर्द बयां किया। 

देखें घटना के बारे में क्या-क्या कहा ग्रामीणों ने 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि 15 डिसमील जमीन को लेकर यह बवाल हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4 महीने से इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शी मगरू निशा का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोगों की गलती के कारण यह बवाल हुआ और उनके समुदाय के लोगों को गलती से फंसाया जा रहा है। 

ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिसंसबर को प्रशासन ने उन्हें 15 डिसमील जमीन को चिन्हित कर दिया था, लेकिन विपक्षी समुदाय ने इस जमीन पर लगे चिन्ह को उखाड़कर फेंक दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में बवाल मच गया। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया। घटना के दूसरे दिन भी गांव छावनी की तरह नजर आ रहा है।

पनियरा थानेदार मनीष कुमर सिंह ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल यहां का माहौल शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस मामले  में 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि 5-6 लोग घायल हो गये हैं। क्षेत्र में अब शांति है।

Published : 
  • 23 March 2018, 2:57 PM IST

Related News

No related posts found.