महराजगंज में जमीन विवाद में दो समुदायों के बीच भीषण मारपीट, जमकर चले ईंट-पत्थर, गांव पुलिस छावनी में तब्दील

कोतवाली थाना क्षेत्र के नेता सुरहुरवा गांव में गुरुवार की देर शाम जबरदस्त बवाल हो गया। दो समुदायों के बीच सम्मत गाड़ने की जमीन को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गयी। इलाके को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। कई थानों की फोर्स मौके पर है। दो दर्जन से अधिक लोग पुलिस हिरासत में हैं। एक्सक्लूसिव खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2018, 10:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: 15 डिसमिल जमीन को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के नेता सुरहुरवा गांव में गुरुवार की देर शाम जबरदस्त बवाल हो गया। दो समुदायों के बीच सम्मत गाड़ने की जमीन को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गयी।

मौके पर बिखरे ईंट-पत्थर

इलाके को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। कई थानों की फोर्स मौके पर है। दो दर्जन से अधिक लोग पुलिस हिरासत में हैं।

टार्च के सहारे रात में पुलिसिया गश्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसपी आरपी सिंह की सक्रियता के चलते बड़ा बवाल होने से तो बच गया लेकिन मौके पर अभी भी जबरदस्त तनाव बरकरार है। 

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

गुरुवार की दोपहर सरकारी कर्मचारी गांव में निरीक्षण के लिए गये इसी बीच दो समुदायों में गाली-गलौज शुरु हो गयी फिर शाम 6.30 बजे के करीब विवाद ने हिंसक रुप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये। 

 

No related posts found.